Modinagar मातृभूमि सेवा संघ ने उपजिलाधिकारी सुभांगी शुक्ला को ज्ञापन देकर निजी खर्चे पर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापना के लिए संघ द्वारा चिन्हित स्थान पर अनुमति दिए जाने की मांग की है।
मातृभूमि सेवा संघ के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करने के लिए उन्होंने एक उपयुक्त स्थान चिहिंत किया है, वहां पर उक्त प्रतिमा स्थापना करने की अनुमुति प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि मातृभूमि सेवा संघ विगत कई वर्षों से राष्ट्र के बलिदानियों एवं महान विभूतियों के सम्मान विस्तार में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाया जाना राष्ट्रभक्ति से प्रेरित कार्य है। आने वाली पीढ़िया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के त्याग, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर देशसेवा के कार्यों में संकल्पित होगी। इस अवसर पर लोकेश ढ़ोडी, प्रदीप बांगवा, आशुतोष सक्ससेना, सरदार गुरमीत सिंह, नितिन शर्मा व पप्पन सैन आदि उपस्थित रहे।