Modinagar एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के क्रीडास्थल पर 35 यूपी बटालियन मोदीनगर के पीआई स्टाॅफ हवलदार सुरजीत व हवलदार जितेन्द्र के द्वारा कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण एवं मानचित्र का अध्ययन कराया गया।
इस दौरान डीन कैंपस लाइफ एसआरएम डॉ0 नवीन अहलावत्त, केयर टेकर डॉ0 सुशील कुमार, एसआरएम एनसीसी इंस्ट्रक्टर ज्योति सचदेवा व मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चन्द्रशेखर त्यागी उपस्थित रहें।
