मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ हाईवे मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण के चलते हर रोज यंहा से होकर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार भ्ज्ञी धीमी पड़ रही है। जिसके चलते प्रतिदिन जाम की स्थिती से होकर वाहन चालकों को गुजरना पड़ता है। घंटों तक लोग एक ही जगह खड़े रहते है। यातायात पुलिस जाम को सामान्य कराने में जुटी रहती है लेकिन, जाम की स्थिति के सामने वह भी बेबस हो जाते है।
सुबह से लेकर देर सायं तक हर रोज महेन्द्रपुरी कट, राज चैराह,सौंदा रोड़, बस स्टैंड, मोदी मंदिर व तेल मिल गेट के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती। दरअसल, हाईवे किनारे बस स्टैंड सहित राज चैराह, सौंदा रोड कट व मोदी मंदिर के निकट हाइवे पर फल बेचने वाले ठेली पटरी वाले लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। बीच में रैपिड रेल का काम चल रहा है। ऐसे में सड़क पर वाहनों के चलने के लिए जगह कम बची है, जो जाम का कारण बन रहा है। बाकी कसर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन पूरी कर रहे हैं। इन्हीं कारणों के चलते हर रोज हाइवे पर भीषण जाम लगा रहता है। सुबह से ही वाहनों की कतार हाईवे पर दिखाई देती है ओर जैसे-जैसे दिन बढ़ता रहता है, वाहनों की कतार भी लंबी होती रहती है। हाईवे किनारे दुकानों के बाहर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के कारण पीछे से आ रहे वाहनों को आगे जाने की जगह तक नहीं मिलती है, पूरे दिन यही स्थिति शहर में बनी रहती है। थाना प्रभारी अनीता चैहान कहती है कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यू-टर्न पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। अतिक्रमण के खिलाफ भी जल्दी ही अभियान चलाया जाएगा। पालिका द्वारा अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस भिजवाएं जाने की प्रक्रिया भी अपनाई जायेंगी।
disha bhoomi
