मोदीनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट जनपद संस्था गाजियाबाद के स्काउट, गाइड, रोवर रेंजर द्वारा जिला कार्यालय परिसर डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कमर्स कॉलेज में स्काउट के जनक वार्डन पावेल व उनकी पत्नी लेडी पावेल का जन्मदिन जनपद के स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने केक काटकर जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रिंकू तोमर की अध्यक्षता में मनाया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव व विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर को स्काउट गाइड के नियमों का पालन करने व वाडेन पावेल के बताए गए रास्ते पर चलने का आहवान किया। कहां कि स्काउट गाइड के जो नियम है उनका पालन करना आवश्यक है, वही विद्यालय के स्काउट शिक्षक दिनेश कुमार ने भी स्काउट गाइड की प्रतिज्ञाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर निशांत राणा, चंद्रशेखर,रवि कुमार, ज्योति, दुर्गा बजाज आदि उपस्थित रहे।
disha bhoomi
