मोदीनगर। एक युवक द्वारा युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामले में शादी का झांसा देकर व नशीला पदार्थ पिलाकर युवक ने धोखे से युवती के अश्लील फोटो खीच लिए थे। युवती ने पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने का आरोप मंढ़ा है।
निवाड़ी थानान्तर्गत एक गांव निवासी युवती परिवार सहित रहती है। युवती की बहन की शादी जिला बागपत के एक गांव में हुई है। शादी के बाद से बहन के यंहा देवर का आना जाना शुरू हो गया। आरोप है कि बहन के देवर ने युवती के धोखे से अश्लील फोटो खीच लिए। बताया जा रहा है कि जब युवती ने युवक से शादी करने को कहा तो युवक मना करने लगा। इतना ही नहीं शादी का दबाव बनाने पर युवक ने युवती के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दे दी। जिससे युवती आहत हुई ओर उसने सारा माजरा अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने थाने पंहुचकर पुलिस को आरोपी के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज करायें जाने की गुहार लगाई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता युवती को थाने से टरका दिया। पुलिस ऐसी किसयी जानकारी ना होने की बात कह रही है।
disha bhoomi
