Modinagar दबंगों द्वारा युवक के मकान को तोड़कर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। युवक पिता की मौत के बाद से ही अपने मामा के यहां रह रहा है। कुछ दिन पहले जब वह गांव आया तो मकान टूटा देखकर आरोपितों का विरोध किया। लेकिन, आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देकर उन्हें भगा दिया। मामले में एसपी देहात के आदेश पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव yसुजानपुर निवासी हितेंद्र उर्फ जानी के पिता जीत सिंह की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। अकेले होने के कारण वह हापुड़ के गढ़मुक्तेेश्वर स्थित गांव सदरपुर में अपने मामा के यहां रहने लगा। जबकि, गांव वाले मकान का ताला लगा दिया। इसके बाद भी वह यहां चक्कर लगाता रहा। कुछ दिन पहले जब हितेंद्र फिर से गांव आया तो देखा कि उसका मकान टूटा पड़ा है। वहां से सारा सामान भी गायब है। आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि गांव के ही कुछ दबंगों ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। वह मकान पर पहुंचे तो वहां से लोगईंट ले जा रहे थे। इतना ही नहीं, उसके घर में रखा लाखों का सामान भी गायब था। वह आनन-फानन में उन दबंगों के पास पहुंचा और विरोध किया। आरोप है कि दबंग उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। परेशान होकर वह भोजपुर थाने पहुंचा, पुलिस को सारी बात बताई, लेकिन, पुलिस ने उसे थाने से टरका दिया। इसके बाद उसने एसपी देहात डाॅ0 इरज राजा से मामले की शिकायत की। एसपी को दी शिकायत के बाद पुलिस ने अरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज कर अग्रीम कार्रवाही की तैयारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *