Modinagar कस्बा फरीदनगर में 6 माह पूर्व हुई मेहराजुद्दीन की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी रहीश को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस ने अब आरोपी की कुर्की की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को मुनादी कराकर सीआरपीसी 82 का नोटिस चस्पा किया है।
बताते चले कि गत छह अगस्त को कस्बा फरीदनगर में खेत में सो रहे मेराजुद्दीन की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में वासिद व इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी तक रहीश उर्फ जिन्न निवासी फरीदनगर फरार है। छह माह बीत जाने के बाद भी रहीश पुलिस की पकड़ से दूर है। थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि आरोपी रहीश के घर नोटिस चस्पा कर दिया है। आगे की कार्रवाई चल रही है। यदि वह अब भी पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।