Modinagar एक ट्रांसपोर्टर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। शुक्रवार को वह उधार दिए 1.5 लाख रुपये लेने के लिए मेरठ के परतापुर गया था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
मोदीनगर के हापुड़ मार्ग स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी सुखबीर सिंह त्यागी परिवार सहित रहते है। उनका पुत्र नकुल त्यागी (42) गांव गदाना में आराध्या जनसेवा केन्द्र का संचालन करता है। इसके साथ ही वह ट्रांसपोर्ट का भी काम करता है। परिजनों ने बताया कि नकुल त्यागी ने मेरठ निवासी एक युवक को 1.5 लाख रुपये उधार दे रखे है। बताया जा रहा है कि जिसे उधार दिए तो वह पैसे देने से इंकार कर रहा था। जिस कारण नकुल तनाव में चल रहा था। शुक्रवार को वह पैसे लेने के लिए उक्त व्यक्ति के पास मेरठ के परतापुर गया था। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।