Modinagar वरिष्ठ भाकियू नेता को नगर अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है।
मोदीनगर तहसील के गांव बेगमाबाद निवासी पप्पी नेहरा को भाकियू विंग का मोदीनगर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाकियू के जिला प्रभारी जयमलिक, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी ने उन्हे इस बावत बधाई दी है। भाकियू नेता धर्मेद्र चौधरी उर्फ पप्पी नेहरा का कहना है कि किसानोें की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। और बकाया गन्ना भुगतान, भूमि विवाद व भ्रष्टाचार को लेकर उनकी जंग जाहिर रहेगी। इस अवसर पर शहर के अनेक सभ्रात नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।