Modinagar गिन्नी देवी मोदी गल्र्स स्नाकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय रेंजर्स के दूसरे दिन विभिन्न क्रिया आधारित गतिविधियां करवाई गयी। साथ ही स्वामी रामकृष्ण परमहंस ही जयंती के अवसर पर प्राचार्या प्रो0 वंदना शर्मा ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
महेश मेहरा के मार्गदर्शन में आयोजित रेंजर्स शिविर में झण्डों के पॉल की ऊंचाई से अवगत कराते हुए झण्डा किस प्रकार लपेटकर बांधा जाता है, साथ ही झण्डे के नीले रंग के विषय में झंडे की रस्सी में लगाये जाने वाली जुलाहा गाँठ भी सिखाई गयी। सीटी की भिन्न-भिन्न आवाज, तालियों, सलामी लेने की विधि सावधान विश्राम बायां हाथ मिलाने की स्काउंट में महत्ता गाँठो, रस्सी के प्रयोग से रेंजर्स को गाँठ लगाना सिखाया गया। रेंजर्स प्रभारी रश्मि चैधरी ने रेंजर्स को बताया कि किस प्रकार छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर हम सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा कर सकते है। पचास रेंजर्स ने इस शिविर भागीदारी निभाई।