Modinagar। विधानसभा चुनाव का प्रथम दौर का मतदान समाप्त होने के बाद से मतदान में किसका पलड़ा भारी रहा और कौन हलका रहा। इस पर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। गली, मौहल्ला, चैराहा और चाय की दुकानों पर प्रत्याशियों कि किस्मत लिखी जा रही है। एक-दूसरे से पूछा भी जा रहा है कि भाई तुम्हारे यहां सबसे अधिक किसे वोट पड़े हैं। हालात यह हो चुके हैं कि लोग मतगणना से पहले ही अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने तक की शर्त लगा रहे हैं।
गुरूवार को शहर में स्थिति ऐसी ही दिखाई दी। एक-एक वोट किसे पड़ा होगा। इस पर चर्चा खूब हो रही है। चंद क्षेत्रों पर फोकस करते हुए –
सुचेतापुरी तिराहे पर चाय बनते समय हो गई लोगों में बहसः दोपहर 12 बजे का समय। यंहा अग्रसेन चैराहे के सामने एक चाय की दुकान है। चाय लेने के लिए मौहल्ले के संदीप सिंह, अनवर, रहिसुद्दीन व सलीम खड़े थे। चाय बन रही थी। इसी दौरान आकाश शर्मा पहुंच गए। उन्होंने पूछ लिया भाई कौन जीत रहा है। तुमने किसे अपना वोट दिया। इतने में अनवर बोल पड़े कि हमारे यहां तो नल से पानी जमकर बरसा है। इसमें सलीम ने कह दिया कि हमने किसे वोट दिया है। यह बात नहीं बताएंगे। जीत हार के बाद बेकार की दुश्मनी कौन मोल लेगा।
गोविन्दपुरी स्थित: दोपहर एक बजे गोविन्दपुरी पर बाल काटने की दुकान में पांच लोग थे। मौहम्मद यूनुस, सालिम, सोनू, अयान, सुमित काम करा रहे थे। इतने में यूनुस बोल पड़े कि हमारे यहां दो पार्टियों को वोट पड़ा है। कमल के फूल पर भी लोग डटे रहे। राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए मतदान किया गया। सोनू ने कहा कि हमारे यहां तो लोग नल को ही बता रहे थे। लेकिन, हमने अपनी समझ से मतदान किया। बाकी तो 10 मार्च को पता चलेगा कि कौन जीतेगा। लोगों में उत्साह भी बहुत दिखा। अब किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला है। यह तो तभी पता चल पाएगा।
हापुड़ रोड़ स्थित सब्जी मंडी: हापुड रोड सब्जी मंडी में भी हालात कुछ ऐसे ही दिखाई दिए। मंडी में कपिल, मुबीन, कमल और तंजीम खड़े फल खरीद रहे थे। कमल ने फल विक्रेता से पूछ लिया कि भाई तुम्हारे यहां मतदान किसे हुआ। कमल ने फौरन कह दिया कि हमने तो कमल खिलाया है। प्रदेश का विकास जरूरी है। इतने में कपिल बोल पड़े कि भाई हमने भी कमल का फूल ही खिलाया है। उनकी बातचीत में शामिल होते हुए तंजीम बोले की अब 10 मार्च को ही स्थिति क्लीयर होगी। हमारे यहां लोग मतदान के लिए कम ही निकले थे। मजबूती का तो बाद में ही पता चलेगा।