मोदीनगर। दहेज में बाइक व नकदी ना मिलने से क्षुब्ध ससुरालियों ने दो विवाहिता बहनों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। एक ही घर में उनकी शादी हुई थी। मामले में एसएसपी के आदेश पर निवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
निवाड़ी के गांव उजैड़ा निवासी राजपाल ने छह साल पहले अपनी बेटी मोनी व राखी की शादी बागपत के चांदीनगर में की थी। मोनी की शादी मोहित व राखी दीनागढी की शादी मोहित के छोटे भाई अंकित के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में लाख रुपये व नकदी मांगी जा रही थी। आए दिनों दोनों बहनों को वहां पीटा जाता था। इस बीच मोनी ने बेटी को जन्म दिया। उन्हें विश्वास था, कि अब ससुराल के लोग दहेज मांगना बंद कर देंगे। लेकिन, वे फिर भी नहीं माने। दहेज मांगते रहे। वे चुपचाप सब सहती रही। लेकिन, जून 2021 में ससुरालियों ने मारपीट कर दोनों बहनों को घर से निकाल दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने को पीड़ित बहने अपने परिजनों के साथ थाने व चैकी के कई माह से चक्कर काट रहे थे, लेकिन पुलिस कार्रवाही नही कर रही थी। आखिर दोनों बहनें व उनके परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे ओर एसएसपी के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बारे में निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मोहित, रामफल, रामेश्वरी, अंकित, अरुण, दीपक, राहुल, अमर सिंह व अमरपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच चल रही है।