Modinagar। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित ऑनलाइन संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण में पुलवामा आतंकवादी हमले के दौरान बलिदान हुए वीर भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई । कक्षा प्रशिक्षक सचिन शर्मा द्वारा प्रारम्भ में दो मिनट का मौन आचरण कराया गया। इसके बाद वीर सैनिकों की गाथा व उनके विचारों को प्रस्तुत किया एवं भारतीय सैनिकों के विचारों और संघर्ष को आत्मसात करने के लिए प्रेरित भी किया गया। प्रशिक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि हमें अपने सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमारे उज्जवल भविष्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है । जिससे हमारे देश का विकास हो, हमारा देश समृद्ध हो। उनका चिन्तन हमेशा राष्ट्रहित के लिए था, इसी प्रकार हम सभी को भी अपने देश और समाज के लिए अपना जीवन व अमूल्य समय समर्पित करना चाहिए। राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।