मोदीनगर। गांव त्योढ़ी विस्बा 7 में एक मकान में अवैध रुप से चल रहे पशु कटाने को पुलिस ने छापा मारकर बंद कराया। पुलिस ने मौके से दो सौ किलो से अधिक मीट बरामद कर किया है। जबकि आरोपी चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि गांव त्योड़ी विस्बा 7 में एक मकान में अवैध रुप से पशु कटान हो रहा है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ उक्त मकान पर छापा मारा गया। छापा लगते ही मकान में भगदड मच गई और अधेंरा का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से दो सौ किलो मीट बरामद किया है। पशु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मीट का सैंपल लेने को कहा गया है। सैंपल की जांच आने के बाद ही पता चलेंगा कि मीट किस पशु का है। उन्होने बताया कि बीमार पशुओं का कटान कर मीट को हाईवे किनारे चल रहे ढाबों पर सप्लाई किया जाता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने रियाजल निवासी त्योडी 7 विस्बा व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
disha bhoomi
