Modinagar विधान सभा क्षेत्र में हुऐ 67.25 प्रतिशत मतदान के बाद अब सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत के गुणाभाग में उलझ गये है। हर कोई प्रत्याशी अपने समर्थकों से अपनी जीत का दावा करता नजर आ रहा तो प्रत्याशी भी अपनी जीत को तय मान रहे है। विधानसभा क्षेत्र में हुऐ 67.25 प्रतिशत मतदान के बाद कुछ प्रत्याशी तो इसे अपनी जीत के लिये महत्वपूर्ण मान रहे है, तो कई प्रत्याशी कम प्रतिशत मतदान होने की बात कहते हुये आंकलन में जुट गये है।
प्रत्याशियों के समर्थक नेता जी को जीत का आंकड़ा प्रस्तुत कर दावा करने में लगे है कि हमें सबसे अधिक वोट पड़े है कोई भी समर्थक अपने अपने प्रत्याशी को कम नही आंक रहा है। हर कोई मतदान के बाद से अपनी जीत की बात करता नजर आ रहा है। इतना ही नही कई स्थानों पर तो प्रत्याशीयों के समर्थक जीत हार को लेकर अब दाव यानि शर्त भी लगाने से गुरेज नही कर रहे है। भाजपा प्रत्याशी से लेकर गठबंधन व बसपा प्रत्याशीयों की जीत हार पर शर्त लगने का दौर शुरू हो गया है। एक युवक ने अपना नाम न छापने पर गठबंधन प्रत्याशी प0 सुदेश शर्मा की जीत पर लोगों से शर्त लगाने का खुला निमंत्रण दे दिया है। तो वही एक युवक ने भाजपा प्रत्याशी मंजू शिवाच की जीत होने व प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनने की बात कही है। इस तरह से मतदान के तुरंत बाद ही अब प्रत्याशी सहित अनके समर्थक जीत के गुणाभाग में उलझ गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *