Ghaziabad देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के वसुंधरा में बृहस्पतिवार रात अनियंत्रित कार कनावनी पुलिया की रेलिंग तोड़कर हिंडन नहर में गिर गई। उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने इंदिरापुरम आए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब एक बजे राहगीर ने हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। उसमें तीन युवक सवार थे। तीनों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पहचान दीपक विहार, खोड़ा के 20 वर्षीय सोनू व 18 वर्षीय देव गुप्ता और पीएसी कैंप के पास, अलीगढ़ के 22 वर्षीय ललित के रूप में हुई। ललित सोनू का रिश्तेदार था। तीनों एक दोस्त की बहन की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के स्वजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शादी कनावनी के रायल एंबिएंस बैंक्वेट हाल में थी। यह बैंक्वेट हाल घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर है। पुलिस जब कार को नहर से बाहर निकाल रही थी तो शादी में शामिल तमाम लोग मौके पर आ गए थे। उन लोगों ने ही युवकों को देखकर शिनाख्त की। वहीं, हादसे के बाद से जान गंवाने वालों के घरों में कोहराम मचा हुआ था। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इन तीनों की शादी हुई थी या नहीं, इसके साथ ही क्या तीनों में शराब भी पी रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *