Ghaziabad लोकतंत्र के उत्सव में पहली बार आहुति देने वाले युवा मतदाताओं ने जिम्मेदारी से अपना फर्ज निभाया। मतदान शुरू होते ही बूथों पर युवाओं की लाइन लग गई। इनमें ज्यादातर वो मतदाता थे, जो पहले बार वोट डालने पहुंचे थे। युवाओं को टटोला तो विकास, शिक्षा और सुरक्षा के नाम पर उन्होंने मतदान किया। उनके मुद्दे और इरादे साफ थे। आत्मविश्वास से भरे और चेहरे पर मुस्कान लिए वह मतदान केंद्रों पर पहुंचे। वोट डालने के बाद सेल्फी ली। मुद्दों में युवतियों की प्राथमिकता सुरक्षा रही।
युवतियों ने बगैर किसी डर आने जाने की आजादी मिलने के लिए कानून व्यवस्था पर और काम करने की बात कही। शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज पर सबसे पहले काम किए जाने की मांग भी की। नए वोटरों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। शहर में यातायात और सड़क संबंधी विकास कार्यों की झलक उनकी बातों में नजर आई। रोजगार की फिक्र हर किसी के जहन में थी। परिजनों के साथ पहुंची युवतियों ने बूथ के बाहर ही परिवार के संग सेल्फी लेकर पलों को कैमरे में कैद किया। आदर्श और पिंक बूथों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया। अधिकांश युवा मास्क लगाने के अलावा ग्लब्स पहनकर भी आए थे।