मोदीनगर। प्रथम चरण के चुनाव हेतु जिला निर्वाचन प्रशासन द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा में मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बना दिए गए हैं। किंतु इन सभी मतदान केंद्रों में छाया पब्लिक स्कूल में निर्मित गुलाबी मतदान केंद्र सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहेगा।
छाया पब्लिक स्कूल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट प्रसिद्ध खेल साहित्य लेखक डॉ0 अरुण त्यागी द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी गई। डॉ0 अरुण त्यागी ने बताया कि गुलाबी मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। जिसमें मतदान केंद्र का मेन गेट गुलाबी रंग से रंगा हुआ होगा तथा मतदान करने के लिए मतदाता रेड कारपेट पर चलकर मतदान करेंगे। मतदान केंद्र की मेज भी गुलाबी रंग से रंगी होंगी तथा मेजपोश भी गुलाबी रंग के लगाये जायेंगे। और मतदान केंद्र पर गुलाबी रंग के गुब्बारों की सजावट रहेगी। डॉक्टर अरुण त्यागी ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को लाइन लगाने की बजाय कुर्सियों पर बैठाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बुजुर्गों तथा दिव्यांगों को स्कूल के मेन गेट से मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए भाई साइकिल तथा एक सहायक की व्यवस्था भी की गई है, ताकि बुजुर्गों तथा दिव्यांगों को मतदान करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। डॉ0 अरुण त्यागी ने कहा कि युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु इस प्रकार का सुसज्जित मतदान केंद्र का निर्माण कराया गया है और उन्हें आशा ही नहीं विश्वास है कि यह मतदान केंद्र जिले के सभी मतदान केंद्रों में एक आदर्श मतदान केंद्र साबित होगा।