मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन के प्रत्याशी सुदेश शर्मा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच जी को संबोधित करते हुए एक फेक ऑडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया, जिसमें चुनाव से संबंधित एवं जातिवाद को लेकर ऑडियो है । साथ ही इस फेक ऑडियो के माध्यम से हिंदू मुस्लिम में झगड़ा पैदा कराने के हर संभव प्रयास किए गए। जिसको लेकर भाजपा प्रत्याशी मोदीनगर विधानसभा डॉ मंजू शिवाच जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कार्यालय पर किया।
डॉ मंजू शिवाच जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक फेक ऑडियो विपक्षी पार्टी द्वारा वायरल की गई है ,जिसका मैं पूर्ण रूप से खंडन करती हूं, उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह की गंदगी नहीं होनी चाहिए।
राजनीतिक लोगों को इतना निम्न स्तर पर नहीं गिरना चाहिए ।
भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच जी ने कहा कि उन्होंने संबंधित लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई है तथा इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । इस तरह की हरकतें विपक्ष की बौखलाहट को दर्शाती है।
डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम नहीं करती है बल्कि समाज को जोड़ते हुए सबका साथ ,सबका विकास में विश्वास रखती है।