फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर रियल लाइफ के हीरो के तौर पर मिसाल पेश की है. सोनू सूद ने इस बार हादसे में एक घायल युवक की जान बचाई. वो मोगा जा रहे थे तभी कोटकपुरा बाइपास के पास हाईवे पर दो कारों की टक्कर देखकर सोनू ने अपनी गाड़ी रोक दी और एक कार में बेसुध घायल पड़े युवक को देखकर कार का दरवाजा किसी तरह खोला और फिर घायल को गोद में उठाते हुए बाहर निकाला. बाद में सोनू सूद घायल को अपनी कार में ही अस्पताल लेकर पहुंचे. खबर है कि अब इलाज के बाद घायल युवक खतरे से बाहर है