Modinagar नगर की देवेंद्रपुरी कालोनी में घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को बदमाश चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब पीड़ित इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे डांटकर भगा दिया। पीड़ित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
नगर की देवेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी पवन कुमार परिवार सहित रहते है। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का लालन पालन करते है। दिन में काम करके वह अपनी ई-रिक्शा को कॉलोनी में ही सड़क पर घर के बाहर खड़ी कर देते है। शनिवार रात को भी उन्होने अपनी ई-रिक्शा को घर के बाहर खड़ी कर दी। रविवार सुबह जब वह घर के बाहर आए तो ई-रिक्शा गायब थी। पवन कुमार ने बताया कि कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है। उन्होने बताया कि जब चोरी की शिकायत करने निवाड़ी रोड पुलिस चैकी पर गया तो चैकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों ने डांटकर भगा दिया। पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि यदि घटना हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी। चैकी प्रभारी से इस बारे में बात की जाएगी।
Disha Bhoomi
