Modinagar सुचेतापुरी कॉलोनी में शनिवार सांय करीब 5 बजे के बाद शार्टसर्किट के होने के कारण अचानक एक मेड़िकल स्टोर में भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण स्टोर के अंदर रखी दस लाख रुपये से अधिक कीमत की दवाईयां जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
गोविन्दपुरी की उपकाॅलोनी सुचेतापुरी स्थित छोटी मार्किट निवासी संजय कुमार आराध्या फार्मास्यूटिकल के नाम से दवाईयों की एजेंसी चलाते है। शनिवार शाम को पांच बजे के आसपास अचानक दुकान के अंदर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की ऊॅची ऊॅची लफ्टे देखकर आसपास दुकान करने वाले लोग अपनी अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण दस लाख रुपये से अधिक की दवाईयां जलकर राख हो गई। दमकल विभाग निरीक्षक ने बताया कि शार्टसर्किट के कारण आग लगी है। जांच के बाद ही आग के कारणों का स्पष्ठ पता चल पाएगा।
Disha Bhoomi
