Modinagar। गांव ईशापुर स्थित कूलर फैक्टरी में आठ दिन पहले हुई चोरी का एसओजी टीम व पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, नकदी, दो तमंचे व चाकू बरामद किए है। पकड़े बदमाश पर विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज है। बदमाश रैकी करके रेलवे साइट व फैक्ट्ररियों से चोरी करते थे।
सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सूचना मिली कि फैक्टरी, गोदाम व रेलवे साइट से सामान चोरी करने वाले गिरोह के बदमाश वारदात करने के इरादे से घूम रहे है। उन्होने बताया कि सूचना मिलते ही भोजपुर थाना प्रभारी मुनेश सिंह व एसओजी टीम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश में कांबिग करनी शुरू कर दी। जब पुलिस दतैड़ी मार्ग पर पहुंचे बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम अवधेश कुमार निवासी पकेनिया थाना फरीदपुर बरेली, बब्लू निवासी शिवदासपुर थाना तिलहर शाहजहांपुर, शैलेन्द्र सिंह निवासी निवासी नगला बादाम थाना कम्पिल फर्रुखाबाद, तेग बहादुर निवासी गांव छपरौला थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर जसवीर सिंह थाना भथैली थाना कम्पिल फर्रुखाबाद बताया। उन्होने बताया कि अवधेश, शैलेन्द्र, जसवीर, बब्लू किराए पर अब साहिबाबाद गाजियाबाद रहते है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया 42 पेटी कूलर की मोटर, छह पेटी बायर, 24 सौ रुपये की नकदी, दो तमंचे व चाकू बरामद किए है।
क्या था मामला:
गांव ईशापुर स्थित एक कूलर फैक्टरी में कुबंल करके 15 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी करके ले गए थे। चोरी की वारदात फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फैक्टरी स्वामी गाजियाबाद निवासी रणवीर सिंह ने भोजपुर थाने में तहरीर दी थी। शुरू में तो पुलिस इसे संदिग्ध मान रही थी। पुलिस ने 28 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की थी।
Disha Bhoomi
