Modinagar हापुड़ रोड के निकट रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मोदीनगर थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान छोटे लाल शर्मा निवासी बाग कालोनी के रूप में हुई है। वह किसी काम से बाजार जा रहा था। इस बीच जब वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचा तो एकदम से ट्रेन आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि छोटे लाल सब्जी बेचकर परिवार का लालन-पालन करता था। वह यहां किराए के मकान पर रहता था।
Disha Bhoomi
