Ghaziabad । बेटी की शादी के लिए ले जा रहे तीन लाख रुपये कैश को पुलिस ने चुनावी चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक लड़की के परिजनों को रोका रखा। 30 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद छोड़ा। जांच के बाद एसएसपी ने स्टैटिक सर्विलांस टीम के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।
मुरादाबाद निवासी दिलबाग पांचाल अपनी बेटी की शादी के लिए रोहतक से मुरादाबाद तीन लाख रुपये लेकर जा रहे थे। इस दौरान डासना टोल पर स्टैटिक सर्विलांस टीम चेकिंग कर रही थी। टीम ने गाड़ी रुकवाकर चेकिंग की तो उसमें तीन लाख रुपये मिले। ऐसे में दिलबाद पांचाल ने टीम को बेटी की शादी के बारे में बताया और जानकारी दी। आरोप है कि टीम ने रुपये जब्त कर उन पर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बदले में तीनों पुलिसकर्मियों ने तीस हजार रुपये लेकर उन्हें छोड़ा। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच कराई। प्राथमिक जांच में आरोप सही निकले। एसएसपी ने स्टैटिक सर्विलांस टीम-1 के दरोगा अंकित राठौर, हेड कांस्टेबल हरिवन सिंह और कांस्टेबल रुहल को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि चुनाव चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।