Modinagar । भारत विकास परिषद् ईकाई मोदीनगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की ओर से रक्तदान कर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। साथ ही लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
भारत विकास परिषद् द्वारा अवलोक उत्सव मंडप में रविवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर रकत्दान महायज्ञ का आयोजन किया गया। आरएसएस के जिला संघचालक आनन्द त्यागी ने शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। आयोजित रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्तदान किया गया। विश्वबंधु सचदेवा व राघवेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह का रक्तदान शिविर समय-समय पर संस्था द्वारा आयोजित होते रहते है। उन्होंने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर विशेष शिविर के रूप में आयोजित रक्तदान महायज्ञ में लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। विशेष अतिथि रोटरी क्लब आॅफ मोदीनगर सिटी के अध्यक्ष भानु गुप्ता व सचिव एडवोकेट अरूण राघव ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करने वालों को हार्ट और बीपी में बहुत लाभ मिलता है। ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है। कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बहुत ही कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि जैसे किसी नल और कुएं से पानी खत्म नहीं होता है वैसे ही रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के भी शरीर से खून कम नहीं होता है। धीरे-धीरे शरीर पुनः रक्त बना लेता है। इस मौके पर दीपक गुप्ता, नीरज गुप्ता, वरिष्ठ कथा वाचक अरविन्द भाई ओझा, अरूना, अंजली, रेनू, अतुल, विजय, बलराज, रेनू शर्मा, रोहित कंसल, सुनील, विवेक, कुसुम सोनी आदि ने अपनी अहम भूमिका अदा की।