Modinagar । जिम एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय जिम खुलने की मांग की है। एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीेएम शुभांगी शुक्ला को बताया कि जिम संचालक पहले ही 2020 के कोरोना से पीडित हैं, यही स्थिति 2021 में उनके साथ हुई थी। जिम संचालक किराये की जगहों पर अपना व्यवसाय चला रहे हंै। लॉकडाउन की वजह से पहले ही उन लोगों पर काफी किराया बकाया चला आ रहा है। जिसकी वजह से सभी संचालक काफी मानसिक दबाव महसूस कर रहे है, इसके चलते अपने घर चलाना भी मुशकिल हो रहा है।
इन दोनों लॉकडाउन के असर से जिम संचालक बुरी तरह प्रभावित हुए है और आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन चाहे एक महीने का हो या दो महीने का उसका प्रभाव लगभग छः महीने तक रहता है। एसोसिएशन ने एसडीएम से कहा कि जैैैसे कोरोना प्राटोकॉल के अन्तर्गत बहुत सी जगहों पर 50 प्रतिशत लोगों की आवाजाही की अनुमति दी गयी है। उसी प्रकार जिम संचालकों को भी अपने प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जाये। इस मौके पर प्रदीप शर्मा कुमारए, अमित गोयल, निर्दोष खटाना, अध्यक्ष विजय बहादुर, राजकुमार गुप्ता संरक्षक, शिवम सिंघल, जौनी चैधरी, अमित शर्मा, प्रदीप शर्मा, हरेंद्र कुमार, विकास कुमार, रवि तोमर, पंकज कुमार, राकेश सोलंकी, विकास अग्रवाल, गौरी शंकर, लोकेश व चेतन नेहरा आदि मौजूद रहे।