मोदीनगर शहर की कैलाश कॉलोनी गली नंबर 9 तथा मोदीपोन कॉलोनी में दो जगह, विधायक निधि द्वारा प्रस्तावित सड़क का शिलान्यास, माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने किया ।जिनकी लागत 12.79 व 5.03 लाख रुपए हैं एवं लंबाई 140 व 51 मीटर है इस अवसर पर कॉलोनी वासियों में हर्ष का माहौल था। इस दौरान विधायक जी ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। साथ ही साथ विधायक जी ने कॉलोनी वासियों के साथ एक बैठक की जिसमें कॉलोनी वासियों की समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। विधायक जी ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को सचेत रहने की जरूरत है साथ ही साथ कोविड वैक्सीन का टीकाकरण जरूर कराएं, मास्क पहने, 2 गज की दूरी रखें तथा सैनिटाइजेशन का प्रयोग करें ।
इस अवसर पर सभासद वेद प्रकाश चौधरी ,श्रीमती सीमा ,नरेंद्र चौधरी ,विनीत त्यागी, राजकुमार तवर जी, श्रीमती दीपा वर्मा ,सुरेंद्र कौशिक, कुलदीप सैनी, अशोक चौधरी ,श्रीमती नीरज तेवतिया अन्य आदि लोग उपस्थित रहे ।