Modinagar । 2022 निर्वाचन आयोग ने अभी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की है। अभी सिर्फ आम आदमी पार्टी ने ही मोदीनगर विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया हैं, जबकि रालोद-सपा, भाजपा और कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा अन्य सभी प्रत्याशियों के सामने आने के बाद ही अपने प्रत्याशी घोषित करेगी।
मेदीनगर विधानसभा सीट भाजपा से डाॅ0 मंजू शिवाच विधायक हैं। इस सीट पर भाजपा समेत अन्य दलों के पास दावेदारों की लंबी लाइन लगी है, लेकिन अभी आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी दल ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए है। भाजपा से टिकट को लेकर मारामारी है। इस सीट पर मौजूदा विधायक के टिकट को लेकर भी भाजपा में रस्साकसी है ओर संशय के बादल मंडराने की बात कही जा रही है। इस विधानसभा सीट पर भाजपा से करीब एक दर्जन से अधिक दावेदार टिकट की लाइन में हैं। सपा-रालोद में भी कई पुराने दिग्गज कतार में लगे हैं।
उधर वैश्य मतों पर सेंध लगाने की जुगत में बसपा से बसपा नेत्री व वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ0 पूनम गर्ग के नाम की चर्चा चल रही है। डाॅ0 पूनम गर्ग पालिका चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुकी है, ओर वैश्य समाज में उनकी बेहतर पकड़ मानी जाती है। इनके अलावा एक मुस्लिम महिला जिला पंचायत सदस्य का नाम भी बसपा से टिकट की दोवदारी में है। रालोद से पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा सपा रालोद गठबंधन से टिकट की दौड में सबसे आगे चल रहे है।
