Modinagar । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। टीकाकरण के बाद लोगों के शरीर में दर्द, बुखार आदि की समस्याओं को देखते हुए शासन ने छात्रों के हित में निर्णय लिया है। इसके तहत टीकाकरण के छात्रों को दो दिन की छुट्टी दी जाएगी।
वैसे चिकित्सकों का कहना है कि टीकाकरण के बाद इस तरह के लक्षण एक या दो केस में ही सामने आ रहे हैं। जिसके लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को टीकाकरण के बाद जागरूक कर दिया जाता है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि किस दिक्कत पर क्या करना है, क्या दवाई लेनी हैं। शासन की ओर से वैक्सीन लगने वाले दिन और उसके अगले दिन स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं को छुट्टी दें। साथ ही टीकाकरण के लिए जिस स्कूल में केंद्र बना है, वहां बच्चों को टीकाकरण के बाद घर भेज दिया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया गया। टीकाकरण के बाद छात्रों को घर भेजने के साथ चिकित्सक उनको और उनके अभिभावकों को जरूरी जानकारी भी दे रहे हैं। जैसे किस दिक्कत पर क्या करना है और कौन सी दवाई लेनी है। वैसे अभी तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।
