Modinagar । राष्ट्रीय लोकदल नेताओं और किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल ने मोदी शुगर मिल पर बकाया भुगतान कराने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला से मिला। प्रतिनिधिन मंडल ने बताया कि गन्ना किसानों का मोदी शुगर मिल पर करीब 300 करोड़ रूपया ब्याज सहित बकाया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मोदी शुगर मिल पर पिछले तीन वर्षों से शासन द्वारा जारी रिकवरी पर कार्यवाही के साथ ही किसानों का जल्द से जल्द उक्त ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि वह जिला गन्ना अधिकारी व चीनी मिल प्रबंधकों से वार्ता कर किसानों का विलम्ब गन्ना मूल्य भुगतान व ब्याज दिलाने की पूरी कोशिश करेंगी। प्रतिनिधिमण्डल में सतेन्द्र तोमर, राम भरोसे लाल मोर्य, राज कुमार गुप्ता, प्रतीन नेहरा, दीपक नेहरा, सुरेन्द्र त्यागी आदि मौजूद रहे।
