Modinagar । गांव शाहजहांपुर में हुए गतदिनों पूर्व हुए मनोज हत्याकांड के चार आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
भोजपुर थाना प्रभारी मुन्नेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव शाहजहांपुर निवासी मनोज कुमार की चार सितम्बर को कार सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सतीश, बोबी निवासी गांव शाहजहांपुर व निशांत, कपिल निवासी गांव बेगमाबाद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मनोज की हत्या की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि चार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।