Modinagar : विकास खंड भोजपुर के ग्राम लतीफपुर – तिबडा, जहांगीरपुर, पट्टी में ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह व डॉ मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर जी के करकमलों द्वारा लतीफपुर तिबडा में तिबड़ा पट्टी संपर्क मार्ग से रमेशचंद पुत्र खेमचंद की ट्यूबवेल तक इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण, ग्राम जहांगीरपुर में नंगलाबेरजेड भोजपुर संपर्क मार्ग पर बाबू के घर से तालाब तक इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास, ग्राम पट्टी में देवेंद्र के घर से शैलेंद्र के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण! ग्राम में बनी इन मार्गो से ग्रामवासियों व किसानों को अपने फसल व जन सामान्य को मोदीनगर पहुंचने में आसानी रहेगी! ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी का कहना है कि ग्रामो में हर संभव विकास कार्य करने का प्रयास करूंगी! स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सभी ग्रामवासियों को सुविधा अनुसार कार्य किए जाएंगे! मैं सरकार द्वारा छोटे से छोटी व बड़ी से बड़ी योजना अपने ब्लॉक भोजपुर के लिए लेकर आऊंगी! और समाज के सबसे निचले पायदान तक वह योजनाओ का लाभ पहुचाऊंगी! मौके पर मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच, ओबीसी मोर्चा में पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, मनीष प्रधान झंगीरपुर, नरेंद्र प्रधान तिबडा, मोहर सिंह प्रधान अमराला, अमित प्रधान चुड़ियाला, अफसार, शरद, मनीष चौधरी, दौलत राम जांगिड़, अनिल सैंन, दीपक सैंन आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे!