Modinagar : डॉ० केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में विशेष मतदाता अभियान मनाये जाने के अनुक्रम में कॉलेज के छात्रों स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को मतदाता अभियान से जुड़ने एवं मतदाता अभियान को सफल बनाने हेतु मतदाता जागरुकता संबंधी शपथ ली।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में कॉलेज के एन सीसी अधिकारी प्रवीन जैनर ने विद्यालय के सभी छात्रों, स्काउट्स गाइड्स, एनसीसी कैडेटस, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलायी। कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को आगामी चुनावों में मतदान करने एवं अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।