Modinagar : शनिवार को मोदीनगर पंहुचने वाली भाजपा की जन विश्वास यात्रा के स्वगत के लिए यंहा करीब एक दर्जन संभाविमत टिकट के दावेदार यात्रा का जोरदार स्वागत करने में कोई कोर कसर बाकी छोड़ने के मूंड में नही है। इतना ही नही कुछ एक तो शक्ति प्रदर्शन करने का मन बना चुके है। चर्चा है कि इस यात्रा के बाद हर संभावित टिकट के दावेदार का फीडबैक लिया जायेंगा ओर उसके बाद ही शीर्ष नेतृत्व टिकट को लेकर विचार करेंगा।
मोदीनगर विधान सभा से करीब एक दर्जन से अधिक संभावित टिकट के दावेदार अपना अपना दावा पेश कर रहे है। भाजपा की जन विश्वास यात्रा का स्वागत करने के लिए इन दावेदारों ने तैयारियां शुरू कर दी है, ओर शहरभर को पूरी तरह से होर्डिग्स आदि से टाप दिया गया है। इस विधान सभा सीट पर दोवदारों की लंबी फहरिस्त है जिनमें मौजूदा विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र रावत, पं0 रामआसरे शर्मा, शिक्षाविद्व नीरज त्यागी, चै0 विजय सिंह, देवराज शर्मा, कृष्णवीर सिंह, डाॅ0 नवेन्द्र गौड़, सतेन्द्र त्यागी, चै0 प्रताप सिंह, लोकेश डोड़ी आदि नाम प्रमुख है।
दावेदारों ने भीड़ जुटाने को झोक दी ताकत
कई दावेदारों ने तो स्वागत स्थल पर अधिक से अधिक भीड़ जुटाने को अपनी पूरी ताकत झोक दी है, भीड जुटाने को भीड़ जुटाने वाले लोगों से तय कर लिया है कि प्रति व्यक्ति कितना देना है। इसके लिए आने वाले अधिकतर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है।
राजनीतिक के विशेषज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि जन विश्वास यात्रा के बाद ही दावेदारों की किस्मत का फैसला होगा। इसके लिए यात्रा में उच्च नेताओं से हर दावेदार का फीड़बैक लिया जायेंगा ओर उसके बाद ही शीर्ष नेतृत्व टिकट का फैसला करेंगा।
