Modinagar : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अचानक एक बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिस कारण बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद मेरठ के गांव इंचैली निवासी शाहिद पुत्र सलीम किसी काम से गाजियाबाद गया था। शाहिद बुधवार सांय को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से गाजियबाद से मेरठ की और जा रहे थे। जब वह बुधवार सांय करीब 6 बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गांव भोजपुर स्थित पुल पर पहुंचे तो अचानक हैंडल जाम हो गया। जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे मोदीनगर हापुड मार्ग पर जा गिरी। चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि हादसे में युवक को मामूल चोट आई है। लेकिन बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।