Modinagar में नगर पालिका आए दिन अपने सुस्तिकरण से चर्चा में बनी रहती है जिसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ता है इसी चीज को नगर पालिका द्वारा क्रमबद्ध करते हुए एक ओर खामी जोड़ते हुए कुछ स्थानों को छोड़कर कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई इसी चीज को लेकर लोगों ने नगरपालिका को जमकर कोसा नगर पालिका द्वारा बीते वर्षों में मुख्य मार्गो पर अलाव की व्यवस्था की गई थी लेकिन अबकी बार नगरपालिका के सुस्तीकरण के चलते कुछ स्थानों को छोड़कर कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई जहां लगातार पारा दिन प्रतिदिन लुढ़कता जा रहा है वही अलाव न गिरने से लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही है वही नगर पालिका कर्मी अलाव की आई हुई लकड़ियों को बेचते हुए साफ तौर पर नजर आए अलाव की लकड़ियों का ट्रैक्टर नगरपालिका से चलकर सेटिंग हुई जगहों पर लकड़ियां बिकता हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है वही मुख्य मार्ग पर लोग ठुठरते हुए अपने घर की ओर जाते नजर आते हैं मोदीनगर से लगभग 80% लोग अपनी रोजी-रोटी की तलाश में प्रतिदिन नोएडा दिल्ली की ओर जाते हैं और रात में आते हुए लेट भी हो जाते हैं रास्ते में कहीं अलाव मिल जाए तो जान में जान आ जाती है लेकिन नगर पालिका की लापरवाही और नगर पालिका कर्मियों के सौतेले व्यवहार के चलते लोगों को सर्दी में ठुठरते हुए घर की हो जाना पड़ रहा है