Modinagar : स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत 35 यू पी वाहिनी एनसीसी के तत्वाधान में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल सेना मेडल हरिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के कैडेट्स ने एक स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरु्क किया। रैली को कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया। रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर मोदीनगर बस स्टैंड, भगवान गंज मंडी, तिबडा रोड, नेहरू कॉलोनी, मोदीपोन होते हुए वापस कॉलेज पर समाप्त हुई। बस स्टैंड पर पीबीएएस बॉयज इन्टर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स भी रैली में सम्मिलित हो गए। रैली के दौरान कैडेट्स बैनर, कार्ड, स्लोगन आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक करते दिखाई दिए। इस अवसर पर पीबीएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामलाल, ले0 रजनीश जिंदल, सूबेदार रसपाल, हवलदार सतीश, हवलदार नरेश, व कैडेट्स वंश तोमर, लक्ष्य सैन, विशांक, जसविंदर, आलोक आदि उपस्थित रहे।
