Modinagar : सरकारी स्कूलों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन बदमाश चकमा देकर फरार हो गए। पकड़ा गया बदमाश स्कूलों से कीमती सामान चोरी कर मेरठ के कबाड़ी बाजार में बेचता था।
भोजपुर थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे मार्ग से बदमाश चोरी का सामान बेचने के लिए मेरठ की और जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच चार लोग आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि तीन फरार हो गए। पूछताछ में पकडे गए बदमाश में अपना नाम इरशाद निवासी गांव कलछीना है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया किवह गैंग के साथ मिलनकर सरकारी स्कूलों से कीमती सामान चोरी कर मेरठ के कबाडी बाजार में बेचते है।
ओर फरार युवकों की तलाश कर रही है। इसके अलावा भोजपुर पुलिस ने सूचना पर वांछित अभियुक्त नवीन उर्फ डैनी पुत्र लोकेन्द्र तथा भानू उर्फ हिमांशु पुत्र मूलचन्द को भटजन चौराहे से गिरफ्तार कर भानू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस कार स्विफट डिजायर बरामद की है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
