Modinagar : एक युवति घर से बाजार जाने की बात कहकर अचानक लापता हो गई। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते पास के ही तीन युवकों पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हये थाने में तहरीर दी है।
फरीदनगर निवासी एण्क युवती घर से बाजार जाने की बात कहकर तीन दिन पहले गई थी, लेकिन मंगलवार तक वापस नही लौटी। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुये थाने में तहरीर दे, पास ही में रहने वाले तीन युवकों पर युवति को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस युवति की तलाश कर रही है।
