Modinagar : बताते चले की सिखेड़ा रोड पर खसरा नंबर 137 स्थित बी॰आर॰फ़ाइन कार्टन्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, ये फैक्ट्री पेपर रोल बनाने का काम करती है आगे लगने से अफरा तफरी मच गयी, तत्काल ही फायर बिर्गेड को इसकी सुचना दी गयी और तक़रीबन सुबह 4 बजे ग़ाज़ियाबाद से दमकल की 2 गाड़िया मौका स्थल पर पहुंची और आग ने का काम शुरू क्र दिया और सुबह 7 बजे आग पर काबू पाया जा स्का और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने फसो मामचंद गुज्जर के नेतृत्व में समय रहते आग पर काबू प् लिया गया गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई, आग लगने का कारण शॉट सिरकत बताया जा रहा है अभी कितना नुकसान हुआ है उसका अंदाजा लगाया जा रहा है|
