Modinagar । भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बुधवार को मोदीनगर से गुजरते समय भाकियू के कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे।
यूनियन के जिला उपाध्यक्ष चैधरी पवन कुमार उर्फ लाला राम बापू ने बताया कि चैधरी राकेश टिकैत का बुधवार सुबह करीब दस बजे कादराबाद स्थित नमक फैक्ट्री के सामने उनके नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों की बहुत बड़ी जीत हुई है। सरकार को तीनों कृषि बिल वापस लेने पड़े तथा शेष मांगों को भी सरकार ने मान लिया है। उसी जीत की खुशी में यूनियन नेता राकेश टिकैत का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकदल कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया है।
