Modinagar । डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन द्वारा संचालित डॉ0 केएन मोदी सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट में पर्यटन मंत्रालय के कार्यक्रम हुनर से रोजगार तक में होटल प्रबंधन से संबंधित सभी कोर्सेंज का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 केएनएमआईइटी के निदेशक डॉ0 दीपांकर शर्मा, प्रशिक्षक मोहम्मद अरबाज, मनोज अग्रवाल व गौरव तिवारी आदि ने सयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। होटल मैनेजमेंट के अनुभवी प्रशिक्षक मोहम्मद अरबाज ने बताया कि डॉ0 केएन मोदी सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंटए पिछले सात सालों से विभिन्न कौशल योजनाओं के तहत शहरी, ग्रामीण युवाओं को विभिन्न सेक्टरों जैसे कंस्ट्रक्शन, आईटी, आईटीएस, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि का प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए अवसर प्रदान करता आ रहा है। इसी क्रम में होटल प्रबंधन से संबंधित दो कोर्स फूड एंड बेवरेज सर्विस स्टीवर्ड, फ्रंट ऑफिस एसोसिएट में युवाओं को प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया गया है। खास बात यह है कि प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा करने वाले छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
