Modinagar : इनव्हील क्लब द्वारा आरके चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉ0 तुषार त्यागी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
क्लब की अध्यक्ष रेनू मित्तल ने बताया कि रक्तदान से कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है व दिया गयें रक्त की 24 घंटे के अंदर पूर्ति हो जाती है। रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त दान दाताओं ने स्वच्छा से दिया। रेनू मित्तल ने बताया कि रक्तदान दाता एक वर्ष के अंदर कभी भी जरूरत पड़ने पर एक यूनिट रक्त वापस ले सकते हैं, इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ0 पवन सिंघल, डॉ0 विनय मित्तल, रजनी नौटियाल, साधना नेहरा, डॉ0 रिता बक्शी, पूनम गर्ग, रेनू गुप्ता, विशाखा मित्रा, लता गर्ग, अंजू शर्मा, रुचि त्यागी, उत्थान फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिका जैन क्षमा गुप्ता आदि उपस्थित थे।