Modinagar : रालोद नेता दिनेश शर्मा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने किया।
कस्बा निवाड़ी के वार्ड सात में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रालोद के पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा ने कहा कि समाज में सभी की भागेदारी एक सामान होनी चाहिए। उन्होने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर कस्बा निवाड़ी के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सर्वसमाज व सैन समाज द्वारा पूर्व विधायक का स्वागत किया गया। इस मौके पर रालोद के भोजपुर ब्लॉक के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश शर्मा, राजकुमार त्यागी, राहुल त्यागी, सुबोध, संजय, राजीव सैन, नरेश कुमार, विशेष शर्मा, राजू, रामभूल शर्मा, श्रीराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।