Modinagar । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक भोजपुर परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 55 जोड़ों की शादी हुई।
इस दौरान बतौैर मुख्य अतिथि विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच ने सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार एवं शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ब्लाक प्रमुक सुचेता सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह के प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आशाराम, एडीओ भोजपुर अतुल कुमार, अविनाश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक पंकज यादव अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।