ghaziabad । एंटी नारकोटिक्स सेल ने उड़ीसा से स्क्रैप के बीच रखकर गांजा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अलीगढ़ व बुलंदशहर निवासी नौरंगीलाल, वीरू और अनवार हैं। जिनके कब्जे से 110 किलो गांजा, एक कार और कैंटर बरामद हुआ है। वहीं, विजयनगर पुलिस ने भी 81 किलो गांजा बरामद किया है। दोनों कार्रवाई में बरामद गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
एसपी क्राइम डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल ने मुखबिर की सूचना पर थाना गभाना, अलीगढ़ के गांव मोरैना निवासी नौरंगी लाल व वीरू और बुलंदशहर के पहासू निवासी अनवार को गिरफ्तार किया है। गैंग का सक्रिय सदस्य नागेंद्र अभी फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा और अलीगढ़ से तीन हजार रुपये किलो के हिसाब से गांजा की खेप लाते थे और दिल्ली-एनसीआर में 6 से 7 हजार रुपये प्रति किलो बेचकर मुनाफा कमाते थे। गिरफ्तार अनवार और फरार आरोपी नागेंद्र कई वर्षों से गांजा तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं। नागेंद्र की तलाश में एंटी नारकोटिक्स सेल दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कैंटर से लाकर कार में सप्लाई करते थे गांजा
एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी कैंटर में स्क्रैप के बीच में गांजा रखकर उसकी तस्करी करते थे। इसके अलावा सीट के नीचे एक बॉक्स बनवाया हुआ था। कुछ गांजा उसमें रख लेते थे। जो कार आरोपियों से बरामद हुई है, आरोपी उसी में गांजा रखकर उसे दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते थे। आरोपियों ने गांजा बिक्री के कुछ स्थान बताए हैं, जहां छापामारी कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
इनसेट……
