मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में तहसील क्षेत्र के 26 विद्यालयों के लगभग 670 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभांरभ विधायक डॉ0 मंजू सिवाच ने फीता काअकर किया। डाॅ0 शिवाच ने छात्राओं को खेलकूद के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान का उल्लेख करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को खेलों के माध्यम से अपने सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने भव्य आयोजन के लिए विद्यालय की प्रशंसा करते हुए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। अतिथियों ने मोदी कालेज के छात्र ऋतिक कुमार को मशाल सौंपकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल व कैप्टन राजीव सक्सेना ने अतिथियों को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजित प्रतियोगिताओं में 800 मीटर दौड़ में सागर रावली प्रथम मुकुल, केएन मोदी द्वितीय स्थान पर रहे। 58 किलोग्राम रेसलिंग प्रतियोगिता में शेखर शर्मा, श्री हंस इंटर कॉलेज प्रथम स्थान एवं मोदी कॉलेज के शिवम द्वितीय स्थान पर रह।े इसके अतिरिक्त वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चैधरी चरण सिंह जनता इंटर कॉलेज पतला को हराकर डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा। शेष प्रतियोगिताएं शनिवार को संपन्न कराई जाएंगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी, वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार सिंह, तेजपाल सिंह, प्रवीण कुमार जैनर, राधेश्याम अग्रवाल, दिनेश कुमार, राजीव जांगिड़, गौरव त्यागी, संजीव कुमार, डॉ0 योगेंद्र कुमार, डॉ0 नरेश कुमार प्रजापति, सोमवीर, प्रधानाचार्या रेणु शर्मा, डॉ0 अंशु सिंह, शिवाली बंसल, सुमन संत, अर्चना राव, डॉ0 अलका कटारिया, कॉलेज की अध्यापिका डॉ0 शुभांगी शर्मा, अदिता त्यागी, सीमा सिंह, शिवानी बागोरिया, राजीव सिंह सत्यवान यादव, वीरेन्द्र त्यागी राजीव मैत्रेय, बाबूराम, हरीश कुमार, जयवर्धन सिंह, दीप्ति उज्जवल, कुसुम सोनी, नेहा, ज्योति गौतम आदि ने खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराने में अपना योगदान दिया। समारोह का सफल संचालन एनसीसी अधिकारी व अंग्रेजी प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैनर ने किया। अंत में कालेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
