Modinagar : पुलिस की अनदेखी के चलते आटो चालकों की मनमानी पर रोक नहीं लग रही है। बस अड्डे के निकट रोजाना सड़क पर आटो बेतरतीबी से खड़े कर दिए गए। इससे हाईवे पर जाम लग रहा है। इस ओर से पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने आंखे मूँद रखी है। लोगों को दिनभर परेशानी झेलनी पड रही है, लेकिन पुलिस मात्र यातायात अभियान के नाम पर औपचारिकता निभा रही हैं।
बस अड्डे के निकट आटो चालक बीच सड़क पर आटो खड़ा करके सवारी बैठाते हैं। जबकि, इन दिनों रैपिड रेल निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिससे सड़क पर वाहनों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं रहती। इसी वजह से रोजाना सुबह दस बजे से वाहनों की गति पर विराम लगना शुरू हो जाता है। जाम का यह कारनामा पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है। गाजियाबाद से मेरठ की ओर लोगों को तेल मिल गेट के सामने तक, जबकि मेरठ से गाजियाबाद की ओर लोगों को राज चौपले तक जाम झेलना पड़ता है। जाम से बेहाल लोग सिस्टम को कोसते नजर आ रहे है। ऐसा कोई प्रयास पुलिस की तरफ से नहीं किया गया, जिससे आटो को हटायाजाए। इस बावत एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह का कहना है कि बस अड्डा चौकी प्रभारी को आटो को बीच सड़क पर खड़ा न होने देने के लिए कहा गया है। किसी भी स्थिति में हाईवे पर जाम नहीं लगने दिया जाएगा। इसके अलावा गंगनहर पर सामान से लदा ट्रक पलट गया, जिससे पटरी मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर सड़क पर एक तरफ करवा दिया, जिसके बाद यातायात सुचारु हो सका।थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है।