Modinagar : एक दुकान में कुुंबल कर बीस हजार रुपये से अधिक की नकदी व लाखों का सामान चोर चोरी कर ले गए। चोरी की घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालियां निशान लग रहे है। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
कस्बा निवाड़ी निवासी ज्ञानेन्द्र त्यागी परिवार सहित रहते है। ज्ञानेन्द्र त्यागी के छोटे भाई मनोज त्यागी भाकियू के विधानसभा अध्यक्ष है। ज्ञानेन्द त्यागी बस स्टैंड स्थित नगर पंचायत मार्केट में डीजे की दुकान करते है। गुरुवार सुबह जब उन्होने अपनी दुकान का शटर उठाया तो यह देखकर हक्के बक्के रह गएख् कि दुकान का सारा सामान गायब था और पिछली दीवार में दो कुंबल हुए थे। ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि बदमाश तालाब की और से दीवार में कुबंल करके बीस हजार रुपये की नकदी व दो लाख से अधिक का सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित ने निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्ध लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना का जल्दी की खुलासा किया जायेंगा, वही भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्दी ही चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो निवाड़ी थाने पर धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सतेन्द्र त्यागी, विरेन्द्र त्यागी, आलोक त्यागी, सचिन त्यागी, अशोक कुमार, योगेन्द्र सैनी, सुनील कुमार, विकास प्रजाति, अलाउद्दीन, मनु त्यागी व रोहन कुमार आदि लौंग मोजूद रहे।